कसौली के विधायक विनोद सुल्तानुपरी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रदेश सरकार कड़े कदम उठा रही है ताकि प्रदेश का भविष्य उज्जवल बन सके। विनोद सुल्तानपुरी आज सोलन ज़िला के धर्मपुर में एंटी-चिट्टा अभियान का शुभारम्भ करने के उपरांत उपस्थित युवाओं एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे।

विनोद सुल्तानुपरी ने कहा कि इस आंदोलन का उद्देश्य नशे के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाना, नशे से युवाओं को दूर रखना और नशा माफिया पर कार्यवाही करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में मादक पादर्थ चिट्टे के विरुद्ध जन आंदोलन आरम्भ किया गया है। इसी कड़ी में प्रदेश भर में चिट्टे के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।
उन्होंने कहा कि नशा आज समाज के लिए एक चुनौती बन चुका है। युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिए कड़े कदम लेने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि नशे से दूर रहें और सकारात्मक दिशा में अपनी असीमित ऊर्जा का उपयोग करें।
विनोद सुल्तानपुरी ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।
विधायक ने इस अवसर पर हस्ताक्षर पट्टिका पर हस्ताक्षर भी किए।
इस अवसर पर स्कूलों बच्चों द्वारा चिट्टे के दुष्प्रभावों के विषय पर लघु नाटिका व कविता पाठ प्रस्तुत किए गए।
उपमण्डलाधिकारी कसौली महेन्द्र प्रताप सिंह, ज़िला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.