घुमारवीं
करलोटी क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। करलोटी से एम्स बिलासपुर के बीच नई बस सेवा की शुरुआत हो गई है। इस बस सेवा के आरंभ होने से स्थानीय लोगों, विशेषकर मरीजों, बुजुर्गों और उनके परिजनों को अब अस्पताल तक पहुंचने में काफी सहूलियत मिलेगी।
नई बस सेवा का शुभारंभ नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर ग्रामीणों और स्थानीय प्रतिनिधियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

मंत्री धर्माणी ने बताया कि यह बस प्रतिदिन सुबह 7 बजे करलोटी से रवाना होकर शुक्र खड्ड, छत, बरठीं, सुन्हानी, पनौल और भगेड़ से होती हुई सुबह 9 बजे एम्स बिलासपुर पहुंचेगी। वापसी में यह बस शाम 5 बजे एम्स बिलासपुर से प्रस्थान कर शाम 7 बजे करलोटी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इस सेवा से सात पंचायतों सहित आसपास के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
मंत्री धर्माणी ने कहा कि अब तक लोगों को एम्स जाने के लिए निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती थी। नई बस सेवा शुरू होने से लोगों को सुलभ, किफायती और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने इस पहल के लिए मंत्री धर्माणी का आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि यह बस सेवा विशेष रूप से बीमार व बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। अब मरीजों को इलाज के लिए समय पर एम्स पहुंचना आसान होगा और शाम को बिना असुविधा घर लौट सकेंगे।
बस सेवा के शुभारंभ अवसर पर एचआरटीसी बिलासपुर के वरिष्ठ प्रबंधक विवेक लखनपाल, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.