इंदिरा गांधी जयंती पर मंत्री राजेश धर्माणी ने भराड़ी स्कूल में दी श्रद्धांजलि, बेटियों के सशक्तिकरण पर दिया जोर

अंशुल शर्मा।भराड़ी।घुमारवीं

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जयंती के अवसर पर आज मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भराड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

।इस अवसर नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि इंदिरा गांधी जैसे महान नेता को याद करना केवल इतिहास को दोहराना नहीं बल्कि यह जानना भी है कि सशक्त नेतृत्व और दृढ़ इच्छाशक्ति किस तरह देश की दिशा बदल सकती है। उन्होंने कहा कि बच्चियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए समाज और परिवार को समान रूप से पहल करनी चाहिए। महिलाएं जब किसी जिम्मेदारी को संभालती हैं, तो वह पूरे समर्पण और निष्ठाभाव के साथ पूर्ण करती हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भारत का नेतृत्व कर देश को वैश्विक मंच पर एक मजबूत पहचान दी।राजेश धर्माणी ने कहा कि इंदिरा गांधी न केवल भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं, बल्कि उन्होंनें आर्थिक, सामाजिक और सामरिक दृष्टि से कई साहसिक निर्णय लिए। उन्होंने 1969 में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव लाया और गरीबों, किसानों तथा छोटे व्यापारियों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़कर आर्थिक समानता को बढ़ावा दिया।


हरित क्रांति की शुरुआत कर भारत को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाकर किसानों की स्थिति में व्यापक सुधार लाया। 1971 के भारत-पाक युद्ध में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण संभव हुआ तथा जिसे भारतीय विदेश नीति एवं सामरिक शक्ति का महत्वपूर्ण उदाहरण माना जाता है।

उन्होंने कहा कि 1974 में पोखरण परमाणु परीक्षण ने भारत को दुनिया की परमाणु शक्तियों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा किया, जिससे देश की रक्षा क्षमता और वैश्विक प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई। इंदिरा गांधी का ‘गरीबी हटाओ’ अभियान आज भी भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में अहम माना जाता है। कमजोर वर्गों का जीवन स्तर बेहतर बनाने को कई योजनाओं की शुरूआत की गई।

साथ ही कहा कि श्वेत क्रांति के माध्यम से दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया।नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी द्वारा लागू किए गए पांच और बीस सूत्रीय कार्यक्रमों ने परिवार नियोजन, निरक्षरता उन्मूलन, दहेज प्रथा, झुग्गी-झोपड़ी उन्मूलन तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुधार किए। गुट निरपेक्ष आंदोलन में भी उनके नेतृत्व ने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान दिलाई और विश्व राजनीति में भारत के प्रभाव को बढ़ाया।

उन्होंने बच्चों से कहा कि इंदिरा गांधी जैसी महान विभूतियों का जीवन युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन है और हमें उनके विचारों से सीख लेकर राष्ट्र विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने भाषण एवं निबंध के माध्यम से इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला।इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य जय चंद हीर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।इस मौके पर स्कूल शिक्षक, बच्चों के अभिभावक, विद्यार्थी तथा अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading