रिकांग पिओ
जनजातीय जिला किन्नौर के उपायुक्त कार्यालय रिकांग पिओ के सभागार कक्ष में आज आगामी शरद ऋतु के मद्देनजर सर्दियों के दौरान होने वाली कठिनाइयों से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की।
उपायुक्त ने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दियों के दौरान बिजली, पानी व सड़क से सम्बंधित आने वाली दिक्कतों के लिए समय पर सभी तैयारियां पूर्ण कर लें और आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को किन्नौर जिला के चिन्हित हॉट-स्पॉट्स में सर्दियों के दौरान बर्फबारी व अन्य अपरिहार्य कारणों से होने वाली कठिनाइयों जैसे सड़क, बिजली व पानी की बहाली से जुड़े कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने जिला की प्रबुद्ध जनता से आग्रह किया कि वे सर्दियों के दौरान उत्पन होने कठिनाइयों के समय जिला प्रशासन पर भरोसा रखें और सोशल मीडिया में भ्रामक सूचनाओं से दूर रहें ताकि लोगों में हड़बड़ाहट न हो और आराम से बहाली कार्य को पूरा किया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि किन्नौर जिला का काफी बड़ा भाग सर्दियों में बर्फबारी से प्रभावित रहता है, जिसमें संभावित जान-माल के नुकसान की सम्भावनाएं भी रहती हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए सभी विभाग आपसी तालमेल स्थापित कर अपनी अपनी तैयारी सुनिश्चित करें।
इसके अलावा उन्होंने आपदा के दौरान आई.टी.बी.पी, सेना, राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, सड़क सीमा संगठन व जिला प्रशासन को आपस में बेहतर सामान्य स्थापित करने को कहा और अतिव्यापी कार्यों में न करें ताकि समयबद्ध सीमा में लोगों को राहत मिल सके।
उन्होंने सर्दियों के मौसम में जिला की सभी सड़कों विशेषकर बर्फबारी से प्रभावित रहने वाली सड़कें (ठंगी-कुन्नु-चारंग, निगुलसरी, लिप्पा-आसरंग, करछम-छितकुल, वांगतू-काफनू, श्यासो-ग्याबुंग, रल्ली, नमज्ञा, पागल नाला, मलिंग नाला, टिंकू नाला) पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सड़क बहाली के लिए लेबर। व मशीनरी को सुचारु रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सभी स्वास्थ्य संस्थानों में समुचित मात्रा में दवाइयां उपलब्ध रखने के लिए कहा।
इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को किसी भी आपात स्थिति में एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने और खाद्य आपूर्ति विभाग को संवेदनशील स्थानों में राशन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार शर्मा, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण दिनेश सेन, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी, उप पुलिस अधीक्षक उमेश्वर राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.