रिकांग पिओ
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज किन्नौर जिला के उपायुक्त कार्यालय सभागार कक्ष में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया और कार्यक्रम के तहत पूर्व में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई और लंबित विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में जनजातीय जिला किन्नौर के सीमावर्ती क्षेत्रों में ग्रामीण अधोसंरचना विकास, महिलाओं में कौशल विकास एवं क्षमता निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गई एवं सम्बंधित अधिकारियों से सीधे संवाद के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में ग्रामीण आर्थिकी को संबल मिल सके तथा लोगों की प्रति व्यक्ति आय में इजाफा हो सके।
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत पूह उपमंडल में स्टेडियम निर्माण, हांगो में सुरक्षा दीवार, अति दुर्गम सुमरा ग्राम पंचायत में महिला भवन निर्माण, ख़ाब में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य, नमज्ञा में मल्टीपार्किंग निर्माण कार्य एवं पर्यटन स्थल नाको में सामुदायिक भवन व महिला मंडल भवन निर्माण कार्यों पर विस्तृत ब्यौरा मांगा तथा समयबद्ध सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त किन्नौर ने बताया कि समय-समय पर वाइब्रेंट विलेज के तहत निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा तथा वर्तमान प्रदेश सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है तथा स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना घनश्याम दास शर्मा ने बैठक का संचालन किया तथा वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत निर्माण कार्यों पर विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार शर्मा, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश नेगी, जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गुरु लाल नेगी, उप निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. कुलदीप डोगरा, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. अरुण कुमार गौतम, जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.