अनुसूचित जाति की सरकारी योजनाओं के बारे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग संबंधित कलाकारों ने लोगों को किया जागरूक

नगरोटा बगवां:नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खप्परनाला और मतयाल क्षेत्र में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग संबंधित कलाकारों ने लोगों को अनुसूचित जाति के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।


इस अवसर पर कलाकारों के समूह ने लोकगीत तथा नाट्य रूपांतरण के माध्यम से आम जनता को सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्गो के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।


सांस्कृतिक दल ने मंचन के दौरान अनुसूचित जाति के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई शिक्षा की योजनाओं, स्वरोजगार योजनाओं, आवास एवं स्वास्थ्य योजनाओं सहित सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण, अंतर्जातीय विवाह आदि कार्यक्रमों की जानकारी सरल एवं मनोरंजक शैली में प्रस्तुत की। गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेकर वे अपने जीवन स्तर को ऊँचा उठा सकते हैं।

साथ ही नशे के ऊपर भी बहुत सी जानकारी दी गई कि कैसे नशे से हमारा समाज ख़राब हो रहा है और हमें नशे से क्यों दूर रहना चाहिए।जागरूकता के इस कार्यक्रम में कलाकारों सहित  प्रधान कमलेश देवी, सचिव संजीव कुमार,  राजीव कुमार, पंचायत के सभी सदस्य, कलाकार प्रशोत्म लाल, राहुल, बॉबी, बबली, ज्योति, काजल, विनय चौधरी, अभिषेक, पूर्ण, हिमांशु और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading