हमीरपुर
प्रदेश सरकार की एक विशेष पहल के तहत युवाओं को विदेश में नौकरी उपलब्ध करवाने हेतु बुधवार को यहां जिला रोजगार कार्यालय में साक्षात्कार लिए गए। हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) द्वारा भर्ती प्रतिनिधि कंपनी जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज के माध्यम से आयोजित इस साक्षात्कार में संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी हेतु 33 पात्र युवाओं का चयन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अब विदेश मंत्रालय के नियमों के अनुसार एचपीएसईडीसी के माध्यम से युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध करवा रही है।

उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के युवाओं को विदेश में अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए फर्जी एजेंटों के जाल में फंसने की आवश्यकता नहीं है। एचपीएसईडीसी के माध्यम से विदेश में नौकरी मिलने के बाद उन्हें अपने कार्यस्थलों पर कोई दिक्कत नहीं आएगी और वहां किसी भी तरह की आपात परिस्थिति उत्पन्न होने पर वे तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकेंगे।
सुरेश कुमार ने बताया कि सरकारी क्षेत्र में नौकरियां देने के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने कॉरपोरेट सेक्टर में भी रोजगार दिलाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है। कॉरपोरेट सेक्टर में कर्मचारियों एवं श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए भी प्रदेश सरकार विशेष प्रबंध कर रही है। प्रदेश में बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़, कालाअंब और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए हॉस्टल तथा अन्य सुविधाओं का प्रावधान किया जा रहा है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक निशा कटोच और आईटीआई हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने भी अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया तथा उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और सभी अभ्यर्थियों का स्वागत किया तथा एचपीएसईडीसी के माध्यम से करवाई जा रही प्लेसमेंट की प्रक्रिया की जानकारी दी।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.