भोरंज
नगर एवं ग्राम योजना (टीसीपी) विभाग के मंडलीय कार्यालय हमीरपुर ने बुधवार को भोरंज में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों और अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर नगर एवं ग्राम योजनाकार हरजिंदर सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम योजना अधिनियम 1977 के तहत अधिसूचित योजना क्षेत्रों और विशेष क्षेत्रों में किसी भी निर्माण कार्य के लिए टीसीपी विभाग की पूर्व अनुमति अनिवार्य होती है। अब इन क्षेत्रों से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 वर्गमीटर से अधिक के एरिया वाले प्लॉट पर निर्माण के लिए भी टीसीपी विभाग की पूर्व अनुमति अनिवार्य कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि भोरंज में अभी टीसीपी एक्ट के प्रावधान लागू नहीं हैं, लेकिन अगर कोई व्यक्ति 1000 वर्गमीटर से अधिक के प्लॉट पर निर्माण करना चाहता है तो उसे भी टीसीपी एक्ट के तहत विभाग की अनुमति लेनी होगी। हरजिंदर सिंह ने सभी पंचायत सचिवों और जनप्रतिनिधियों से इसकी अनुपालना सुनिश्चित करने की अपील की।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी आग्रह किया कि कोई बड़ा निर्माण कार्य करने से पहले टीसीपी एक्ट के प्रावधानों का विशेष ध्यान रखें तथा नियमानुसार विभाग की अनुमति अवश्य लें, ताकि उन्हें बाद में कोई दिक्कत न हो।उन्होंने खड्डों और नालों के नजदीक भवन निर्माण न करने की अपील भी की।
उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसे क्षेत्रों में भवन निर्माण करना चाहते हैं तो खड्ड से कम से कम 7 मीटर और नाले से कम से कम 5 मीटर दूरी अवश्य रखें। इस अवसर पर तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, बीडीओ कुलवंत सिंह, सहायक टाउन प्लानर मनीषा रांगड़ा, जेई कमल कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.