बिलासपुर,
उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने आज लुहणू ग्राउंड में 21 नवंबर से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाले जल तरंग जोश महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं, ताकि तीन दिवसीय महोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके।

उपायुक्त ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को मजबूत करने तथा गोविंद सागर झील की सफाई कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महोत्सव में आने वाले लोगों की सुविधा, स्वच्छता और सुरक्षा पर प्रशासन का विशेष फोकस रहेगा।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह के अतिरिक्त जल शक्ति, लोक निर्माण, पुलिस, खेल, डीआरडीए तथा पर्यटन विभागों सहित विद्युत परिषद, नगर परिषद, एनडीआरएफ तथा होमगार्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.