स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि युवा नशे से दूर रहे और अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में उपयोग करें। डॉ. शांडिल आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन द्वारा आयोजित आगाज-2025 कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश के विकास के लिए युवाओं को नशे से दूर रखना आवश्यक है। वर्तमान में नशा समाज के लिए चुनौती बना हुआ है। नशे के निराकरण के लिए युवाओं को खेलों, पढ़ाई व अन्य सकारात्मक गतिविधियों की ओर आकर्षित करना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि नशे से दूर रहे और अपनी असीमित ऊर्जा का उपयोग अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में उपयोग करें।

डॉ. शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में मादक पादर्थ चिट्टे के विरुद्ध व्यापक जन आंदोलन आरम्भ किया गया है। इस आंदोलन के तहत नशे के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाना, नशे से युवाओं को दूर रखना और नशा माफियों पर कार्यवाही करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।
उन्होंने कहा कि इस जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय स्तर की शिक्षा एक युवा को परिपक्व बनाकर भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती है। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वह प्राप्त शिक्षा के माध्यम से अपने लक्ष्य को पाने के लिए अनुशासित होकर समर्पण के साथ ईमानदार प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि छात्र अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहें ताकि वह भविष्य के बेहतर नागरिक बन सकें।
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि युवाओं को प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। युवा इस जानकारी के माध्यम से वंचित वर्गों का सहारा बन सकते हैं।उन्होंने आयोजकों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रधानाचार्य मनीषा कोहली ने मुख्यतिथि का स्वागत किया।
कांग्रेस पार्टी के सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के अध्यक्ष कुशाग्र, राजकीय महाविद्यालय सोलन के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के अध्यक्ष वरुण, रितिक व अन्य सदस्य, युवा कांग्रेस के आशु ठाकुर, कांग्रेस नेता अमित ठाकुर, राकेश मेहता, संधीरा, पुनीत नारंग, विकास काल्टा, सुशांत ठाकुर, विक्रम कंवर, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बसंल, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन तलवार, राजकीय महाविद्यालय के प्रध्यापक व छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.