रेहन में शुरू हुई 27वीं राज्य स्तरीय गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता, कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने किया शुभारंभ**16 बहुतकनीकी महाविद्यालयों की 212 खिलाड़ी छात्राएं तीन दिवसीय प्रतियोगिता में दिखाएंगी प्रतिभा*

फतेहपुर,
कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज राजकीय महिला बहुतकनीकी महाविद्यालय, रेहन में आयोजित 27वीं राज्य स्तरीय गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 16 बहुतकनीकी महाविद्यालयों की 212 खिलाड़ी छात्राएं भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस की विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें बड़ी संख्या में छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं।


  शुभारंभ अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि यह संस्थान पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की दूरदृष्टि का परिणाम है, जिन्होंने लड़कियों की तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस महाविद्यालय के निर्माण और सुविधाओं के विस्तार हेतु 42 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी।


  प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि वर्तमान समय टेक्नोलॉजी का है और यह अत्यंत तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐसे में शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है कि वे स्वयं भी नियमित रूप से अपने ज्ञान को अपडेट करें और छात्राओं को नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध करवाएं।

उन्होंने कहा कि आज महिलाएं तकनीकी क्षेत्र में पुरुषों के समान दक्षता और क्षमता के साथ योगदान दे रही हैं, जो प्रदेश और देश के लिए गर्व की बात है।उन्होंने कहा कि देश में कंप्यूटर युग की नींव पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने रखी थी, जिनकी दूरदर्शिता ने भारत को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में तकनीकी शिक्षा के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

  सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश की युवा पीढ़ी आधुनिक तकनीक में पारंगत होकर रोजगार एवं उद्यमिता के नए अवसर प्राप्त कर सके। खेलों के महत्व पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस के लिए आवश्यक हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता तथा आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की बेटियां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं प्रतिभा को निखारने और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती हैं।


   इस अवसर पर कृषि मंत्री ने महाविद्यालय परिसर में अशोक का पौधा भी रोपित किया और सभी से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रिंसिपल सतीश कटवाल ने मुख्यातिथि का पारंपरिक रूप से स्वागत करते हुए उन्हें शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिससे कार्यक्रम का वातावरण और अधिक उत्साहपूर्ण बन गया।


   इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक राहुल कटोच,एसडीओ पंचायती राज अमन रिहालिया, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि, महाविद्यालयों के प्राचार्य, अध्यापक, प्रतिभागी छात्राएं और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading