शैक्षणिक संस्थानों में खेलकूद गतिविधियों के लिए मिलेंगी बेहतर सुविधाएं: बाली                      बहुतकनीकी संस्थानों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ।


   राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा में 27 वीं अंतर स्तरीय बहुतकनीकी खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर विधिवत खेलकूद कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उनके साथ हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष निशु मोंगरा, प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह बरवाल, तकनीकी सचिव अशोक पाठक, अध्यापक, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अध्यापक और विभिन्न संस्थानों से आए खिलाड़ी मौजूद रहे।

इस अवसर पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठा रही है सभी शैक्षणिक संस्थानों में खेल गतिविधियों के लिए आधारभूत संरचना विकसित की जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए शिक्षा क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का समावेश कर सुधार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने तकनीकी शिक्षण संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा लर्निंग इत्यादि सूचना प्रौद्योगिकी आधारित पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। उन्होंने कहा खेलों में उत्कृष्ट खिलाडियों को नौकरियों में आरक्षण दिया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं के लिये दी जाने वाली राशि में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा खेल मन और तन दोनों को स्वास्थ्य रखते हैं सभी को खेलों को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए।


उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना शिक्षकों की पहली जिम्मेदारी है। राज्य सरकार का लक्ष्य ऐसी शिक्षा प्रणाली विकसित करना है, जहां सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी गौरवान्वित महसूस करें।

उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने का मंत्र दिया। उन्होंने संस्थान की दीवार को बढ़ाने के लिए 5 लाख रुपए और संस्थान में खेल गतिविधियों को और अधिक विकसित करने के लिए 5 लाख देने की घोषणा की
इससे पहले प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 15 बहु तकनीकी संस्थानों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ी भाग लेंगे। और  इस अवसर पर बच्चों ने उनके समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading