मलेंद्र राजन ने बसंतपुर स्कूल में 15 लाख का खेल मैदान समर्पित किया, वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में की शिरकत**बसंतपुर में ‘हरित पंचायत योजना’ के तहत लगेगा 500 किलोवाट का सोलर प्लांट: मलेंद्र राजन*

इंदौरा,
इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवनिर्मित खेल मैदान का उद्घाटन किया।


  अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि शिक्षा और खेल गतिविधियाँ विद्यार्थियों के समग्र विकास का महत्वपूर्ण आधार हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि बसंतपुर विद्यालय निरंतर शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।


  इसके उपरांत विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार मार्च 2026 तक हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लक्ष्य की दिशा में प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से राज्य में ‘हरित पंचायत योजना’ लागू की गई है, जिसके तहत प्रत्येक पंचायत में 500 किलोवाट क्षमता तक के सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इंदौरा क्षेत्र की बसंतपुर पंचायत को भी इस योजना के लिए चयनित किया गया है। यहाँ 2 करोड़ रुपये की लागत से 500 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिससे पंचायत को ग्रीन पंचायत के रूप में विकसित किया जा सकेगा। इसके अलावा विधायक ने बताया कि बसंतपुर पंचायत में 5 लाख रुपये की राशि से ओपन जिम की स्थापना भी की जाएगी।


इस अवसर पर विधायक ने बच्चों को नशे से दूर रहने, शिक्षा पर ध्यान देने तथा खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भाग लेने का आह्वान किया। समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में विधायक ने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
  विद्यालय के प्रधानाचार्य रत्नेश्वर सलारिया ने मुख्य अतिथि का शॉल और टोपी पहनाकर सम्मान किया। विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की।


   कार्यक्रम में बीडीओ सुदर्शन,एसडीओ विद्युत शंकर दयाल,एसडीओ लोक निर्माण विभाग सिकंदर,प्रधान इंदौरा भूपाल कटोच,बसंतपुर पंचायत के प्रधान कुलदीप सिंह, उपप्रधान जोगिंदर,ठाकुरद्वारा पंचायत के उपप्रधान राणा प्रताप,ओबीसी सेल के अध्यक्ष केवल कृष्ण,
महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला देवी,पूर्व प्रधान तारा चंद,पूर्व जिला परिषद सदस्य अनूप ठाकुर,कांग्रेस कार्यकर्ता करण गुलरिया,स्कूल के अध्यापक, अभिभावक, बच्चे तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading