शनिवार को हरिद्वार भ्रमण से वापिस लौटेगा सी. एस. यू. के बी. एड. छात्रों का दल

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर के शिक्षाशास्त्र विभाग (बी. एड.) में अध्यनरत शिक्षाशास्त्री द्वितीय वर्ष के छात्रों का एक दल विगत दिनों हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ सत्यदेव के निर्देशन एवं शैक्षिक यात्रा प्रभारी डॉ .पुरुषोत्तम व सहयोगी सभी विभागीय प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में रवाना हुए  इस दल के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग आदि स्थानों पर शिक्षा से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।जानकारी देते हुए शिक्षाशास्त्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सत्यदेव ने बताया कि  इसमें शिक्षाशास्त्री द्वितीय वर्ष के 54 छात्रों व विभागीय शिक्षकों ने  इस गतिविधि में भाग लिया।


उन्होंने बताया कि यात्रा का शुभारंभ विगत 16 अप्रैल को परिसर निदेशक प्रो सत्यम कुमारी  के हरी झंडी दिखाने के उपरांत किया गया। शैक्षिक यात्रा में भाग ले रहे सभी छात्र ऊना रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए।वहां से हरिद्वार पहुंचने पर गायत्री परिवार के शांति कुंज संस्था में रात्रि विश्राम करने के उपरांत सुबह इस शैक्षणिक संस्था का अवलोकन किया।सबसे पहले छात्रों को महर्षि पतंजलि योगपीठ विश्वविद्यालय दिखाया गया।‌ महर्षि पतंजलि योगपीठ में प्रारंभिक शिक्षा की कक्षाओं, आचार्यकुलम व कला संकाय का भी निरीक्षण करवाया गया।

उसके पश्चात इसी संस्था में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की गई थी, भोजन करने के बाद सभी छात्रों का दल हरकी पौड़ी हरिद्वार पहुंचा और वहां पर सभी ने गंगा स्नान किया। हरकी पौड़ी हरिद्वार से केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के देवप्रयाग स्थित श्रीरघुनाथ कीर्ति परिसर के लिए सभी रवाना हुए।लगभग रात 10:00 बजे तक यात्रियों का यह दल देवप्रयाग परिसर पहुंचा।

शुक्रवार के दिन समस्त दल ने भागीरथी एवं अलकनंदा नदी संगम पर स्नान किया। डॉ सत्यदेव के अनुसार  कल यानी शनिवार को शिक्षाशास्त्री विभाग के इन छात्रों की हरिद्वार से वेदव्यास परिसर के लिए वापसी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *