सुंदरनगर में तहसीलदार की अध्यक्षता में मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस


सुंदरनगर,
उपमंडल सुंदरनगर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सुंदरनगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब सुंदरनगर के मुख्य संरक्षक अदीप सोनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि प्रेस क्लब सुंदरनगर के प्रधान सुरेंद्र शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2025 की थीम “बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण” पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें पत्रकारों ने अपने विचार साझा किए।
तहसीलदार अंकित शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि समय के साथ मीडिया का स्वरूप तेजी से बदला है—अखबार और रेडियो से आगे बढ़कर टेलीविजन, वेबसाइट और सोशल मीडिया आज समाचार का मुख्य माध्यम बन चुके हैं।


उन्होंने कहा कि बदलते समय में जहाँ सूचनाएँ पहले की तुलना में अधिक तीव्रता से लोगों तक पहुँच रही हैं, वहीं असत्य और भ्रामक सूचनाओं का प्रसार भी एक बड़ी चुनौती बन गया है। इसलिए किसी भी समाचार को प्रसारित करने से पूर्व तथ्यों की जांच करना और भाषा व प्रस्तुति पर विशेष ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है।


उन्होंने कहा कि बदलते दौर में चुनौतियाँ जितनी बढ़ी हैं, अवसर भी उतने ही विस्तृत हुए हैं। इसलिए पत्रकारों को जांच–परख के बाद सही सूचनाएँ जनता तक पहुँचाकर उन्हें जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि “झूठ तेजी से फैल सकता है, लेकिन सच्चाई दूर तक जाती है और लंबे समय तक लोगों के साथ रहती है।”


उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि आधुनिक तकनीक के नए साधनों का सकारात्मक और सार्थक उपयोग करें, ताकि आमजन को सही जानकारी समय पर मिल सके तथा प्रशासन की जनहितकारी गतिविधियाँ भी प्रभावी रूप से जनता तक पहुँचती रहें।


इस अवसर पर पत्रकार रोशन लाल, बलविंदर सोढ़ी, कुलभूषण चब्बा, युसूफ अंसारी, पवन देवगन, लीलाधर, उमेश भारद्वाज, महेश शर्मा, सचिन शर्मा, रोहित कौशल और देवेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading