ज्वाली,
हिमाचल प्रदेश क्रॉप डाइवर्सिफिकेशन प्रमोशन प्रोजेक्ट (HPCDPP) के सेवा क्षेत्र घटक के तहत जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) के सहयोग से ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों की 19 महिलाओं को सिलाई एवं बुनाई का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), ज्वाली में आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सक्षम बनाकर उनके लिए स्वरोज़गार के अवसर पैदा करना है। प्रशिक्षण में सिलाई, काटिंग, डिज़ाइनिंग तथा निटिंग तकनीकों सहित व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी दी जा रही है। आवश्यक कच्चा सामान भी संस्थान की ओर से उपलब्ध करवाया जा रहा है। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाली प्रतिभागियों को आईटीआई द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

यह प्रशिक्षण ज्वाली क्षेत्र की बनोली, मनभरी, ढन, चौबुआन एवं ठंगर पंचायतों की महिलाओं को लाभान्वित कर रहा है।
जाइका फेज-II के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर लक्षित चौधरी ने बताया कि यह प्रशिक्षण एचपीसीडीपीपी की सेवा क्षेत्र पहल का हिस्सा है, जिसे राज्य सरकार जापान से प्राप्त ऑफ़िशियल डेवलपमेंट असिस्टेंस (ODA) के तहत कार्यान्वित कर रही है।
परियोजना का व्यापक उद्देश्य किसानों को पारंपरिक अनाज आधारित खेती से हटकर अधिक लाभकारी, बाजार उन्मुख एवं उच्च मूल्य वाली फसलों की ओर प्रेरित करना है।जाइका फेज-II के अंतर्गत अवसंरचना विकास, किसान सहायता, मूल्य श्रृंखला विकास तथा संस्थागत सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है।

Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.