*शिक्षा की गुणवत्ता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: प्रो. चंद्र कुमार**कृषि मंत्री ने नवाजे तृप्ता पब्लिक स्कूल के होनहार

ज्वाली,
कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रदेश सरकार शिक्षा के विस्तार से अधिक उसकी गुणवत्ता पर विशेष जोर दे रही है। वे ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के चलवाड़ा गांव में तृप्ता पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।


  उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी दोनों प्रकार के स्कूल शिक्षा के प्रसार में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का विस्तार हो चुका है और अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है, जिस दिशा में वर्तमान प्रदेश सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम शुरू किया है तथा 850 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थानों के रूप में विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रारंभिक चरण में 20 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से कांगड़ा जिला में 8 प्रस्तावित हैं। इनमें 5 स्कूलों का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है, जबकि ज्वाली विधानसभा के ठंगर में भी निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके लिए 39 करोड़ 20 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं।


  कृषि मंत्री ने बच्चों से जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को समय के महत्व को समझते हुए पूरे अनुशासन के साथ इसका सदुपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का भी आह्वान किया। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की गतिविधियों पर पूरी नज़र रखने को कहा।


  इस अवसर पर कृषि मंत्री ने विद्यालय में रोबोटिक लैब का उद्घाटन भी किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हज़ार रुपये देने की घोषणा की और कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी। इसके उपरांत उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया।


    इससे पहले,तृप्ता पब्लिक स्कूल के चेयरमैन वरिंद्र नरयाल तथा प्रिंसिपल राकेश राणा ने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी भेंट कर स्वागत किया। जबकि प्रिंसिपल राकेश राणा ने वार्षिक रिपोर्ट व अन्य गतिविधियों बारे जानकारी दी।
  इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन वरिंद्र नरयाल, प्रिंसिपल राकेश राणा, पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, तृप्ता पब्लिक स्कूल के अध्यापक व स्टाफ,बच्चों के अभिभावक,स्थानीय गण्यमान्य लोग तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading