कांगड़ा में बरसात ने एक माह लेट की सब्जियां: प्रवीण कुमार किसान                   लगडू के किसान प्रवीण चौधरी ने फसल की बर्बादी को लेकर जताई चिंता  

मिलाप कौशल खुंडियां

अढ़ाई लाख किसानों वाले सबसे बड़े जिला कांगड़ा में इस बार बरसात ने खेती को तहस नहस कर डाला सर्दियों के मौसम में होने वाली फूल गोभी,बंदगोभी,ब्रोकली,गठगोभी, पालक,धनिया,मेथी आलू आदि फसलों पर मौसम की मार पड़ रही है।ये तमाम सब्जियां अगस्त के अंत तक लगा दी जाती थीं,लेकिन इस बार आधा सितंबर बीत जाने के बाद भी किसान ये सब्जियां नहीं लगा पाए हैं।जिले के कुछ ही किसान हैं जो ढलानदार खेत तैयार करके इन सब्जियों को बचाने में कामयाब हो रहे हैं ।

दूसरी और कृषि विभाग इलाके तरफ से शिविर लगाने के साथ किसानों को राहत देने के लिए कमेटी गठित होने की बात की जा रही है।लगरू तहसील के साथ स्टे बसीं गांव के किसान प्रवीण चौधरी ने बाकी किसानों को सलाह दी है कि इस बार बरसात बहुत है ।ऐसे में खेत तैयार करते समय ढलाने बनाएं ताकि खड़े पानी से फसलों को बचाया जा सके ।

किसान प्रवीण चौधरी की मानें तो इस बार इलाके में ज्यादातर किसान फसल लगाने में लेट हैं।इससे किसानों को बहुत नुकसान हुआ है।नवंबर दिसंबर में सब्जियों के दाम कम होते हैं लेकिन इस बार मंहगाई का सामना करना पड़ सकता है।इसके साथ ही किसान प्रवीण चौधरी ने कहा है कि किसानों को राहत देने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर कमेटियां गठित करने की बात की जाएगी।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading