मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत खुंडिया की एक समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडिया ने खुंडिया उपमंडल के एक गांव में दिमागी रूप से बीमार एक बेटी के इलाज के लिए पंद्रह हजार रुपए की आर्थिक मदद पहुंचाई है, इसके साथ ही संस्था के एक दानवीर सज्जन ने 3 महीने की दवाई दानस्वरूप भेंट की है।संस्था के सदस्यों अजय कुमार, लक्ष्मण, विकाश राणा, सोनी राणा और रिंकु शर्मा ने रविवार को इनके घर पर जाकर बेटी के पिता को पंद्रह हजार रुपए का चेक दानस्वरूप भेंट किया है।

समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडियां के सदस्य राॅकी राणा ने बताया कि यह संस्था लोगों की अपनी संस्था है इस संस्था से कई लोग जुड़े हैं जो अपनी नेक कमाई से गरीब व असहाय लोगों की मदद को आगे बढ़ते हैं।आज यह संस्था हर उस जरूरतमंद परिवार की सहायता करती है जो बिमारी,शादी या अन्य किसी भी तरह से पीड़ित हो। संस्था के सदस्यों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा इस संस्था से जुड़े ताकि हर जरूरतमंद परिवार की सहायता की जा सके।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.