सत्य परेशान हो सकता है , लेकिन पराजित नहीं – नीरज राणा

मिलाप कौशल खुंडियां

उपमंडल ज्वालामुखी के तहत खुंडियां से संबंध रखने वाले एन एस यू आई जिला उपाध्यक्ष कांगड़ा नीरज राणा ने कहा कि अब जंग छिड़ चुकी है तो ये पारदर्शिता के साथ जीत हासिल करके ही रहेगी । उनका कहना है कि कोई इंसान कितना भी भ्रष्टाचार फैलाकर , तानाशाही करके , झूठ फरेब की राजनीति करके , जनता को जुमले देकर , सता प्राप्ति तो कर सकता है लेकिन सत्य को ज्यादा दिन तक छिपाया नहीं जा सकता है , जब पाप का घड़ा भरता है तो वो इस मोड़ पर आकर टूटता है जब सब कुछ खत्म कर देता है

।नीरज राणा ने सीधा प्रहार केंद्र सरकार पर किया है कि उन्होंने सता “वोट चोरी” करके ही प्राप्त की है ।जनता के साथ उन्होंने खिलवाड़ करके आज सता में बैठकर जो तानाशाही फैला रहे हैं वे एक अति निंदनीय और चिंताजनक है। उन्होंने फर्जी वोट बनाकर एक ही नाम पर लाखों मतों का घोटाला किया है तो कुछ लोगों को मृत घोषित करके , कुछ के मकान का नम्बर 0 तो कुछ के एक ही घर के 80-90 सदस्य होने पर एक बहुत ही प्रश्नवाचक खड़ा होता है ।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की सीट पर वोट का घोटाला करके जीत हासिल की है और यह अजय राई कांग्रेस प्रत्याशी ने दावा किया है कि इस सीट पर धांधली हुई है तभी उन्होंने जीत हासिल की है । राणा का कहना है कि जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उठाया तो चुनाव आयोग भी तिलमिला गया और ऑनलाइन डेटा को वहां से हटा दिया गया ।

प्रश्नवाचक का एक और मुद्दा सामने आया जैसे ही उन्होंने यह प्रश्न चुनाव आयोग से पूछा तो भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में अफरा तफरी मच गई जिससे यह सिद्ध होता है कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर पिछले दस सालों से धांधली करके ही उन्हें सता की प्राप्ति करवाता है लेकिन आज चुनाव आयोग ने यह मंजूर करके अपनी गलती मानी है कि कुछ गलतियों के कारण ऐसा हो सकता है कि चुनाव आयोग के कारण ये गलतियां हुई हैं और अगर यह मुद्दा पहले उठाया होता तो नतीजे आज कुछ अलग होते ।

हाल ही में हरियाणा राज्य में सरपंच के चुनाव में तीन साल बाद जब सुप्रीम कोर्ट में ई वी एम की मशीन खुली तो परिणाम चकना चौंध करने वाले थे जिससे भाजपा व चुनाव आयोग पर प्रश्न खड़ा होता है कि 3 साल बाद हारे हुए प्रत्याशी के मत जीते हुए से ज्यादा होते हैं । राणा ने समस्त जनता को हार्दिक बधाई देते हुए कहा है ” सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं ” और आज यह सिद्ध हो चुका है ।

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार से “वोटर अधिकार यात्रा “शुरू कर दी है जो 16 दिन लगातार 20 से ज्यादा जिलों में 1300 किलोमीटर का सफर तय करके यह जीत हासिल करने जा रहे हैं । राणा ने बताया कि आज देश के हर एक वर्ग की आँखें खुल गई हैं इस घोटाले से और उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ एन एस यू आई यूथ कांग्रेस व पूरा देश कंधे से कंधा मिलाकर तत्पर खड़ा है व यह जीत हासिल करेंगे ।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading