मिलाप कौशल खुंडियां :शहीद लक्खा सिंह राजकीय उच्च विद्यालय बलाहरा में वीरवार रात को आए तूफान से बची हुई चारदीवारी भी गिर गई जिससे लाखों का नुकसान हुआ है गौरतलब बात यह है कि पिछले महीने भी भारी बारिश में इस स्कूल चारदीवारी गिर गई थी।

स्कूल के मुख्यअध्यापक संजीव कुमार ने कहा कि चारदीवारी के गिरने से स्कूल प्रबंधन को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि इस गिरे हुए हिस्से के पीछे 200 फीट ऊंची गहरी खाई है जिसमें कभी भी कोई घटना घटने का अंदेशा बना रहेगा उन्होंने कहा कि हमने इसकी जानकारी आज ही शिक्षा विभाग को ईमेल से भेज दी है स्कूलप्रबंधन कमेटी की प्रधान सीमा देवी और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग और सरकार से नई चारदीवारी लगाने का अनुरोध किया है ताकि उनके बच्चे सुरक्षित माहौल में पढाई कर सकें। तथा स्कूल में कोई बड़ी दुर्घटना न हो।