पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी), ठियोग, जिला शिमला के लिए यह अत्यंत गर्व एवं सम्मान का विषय है कि विद्यालय के 8 विद्यार्थियों (एंजेल रानी, आरुशी रोल्टा, वंशिका ठाकुर, जैनी, एंजेल पांडेय, साशी रिन्ग्ज़ीं, गिरिक व्यास, ध्रुव) ने 26वें राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम एवं राष्ट्रीय स्तर पर चतुर्थ स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को दिनांक 15 जनवरी 2026 को नई दिल्ली स्थित मावलांकर हॉल में आयोजित भव्य समारोह में भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के माननीय राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में संसदीय प्रक्रियाओं की समझ विकसित करना, लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना तथा नेतृत्व, अनुशासन और प्रभावी वक्तृत्व कौशल को प्रोत्साहित करना है।

पीएम श्री स्कूल जेएनवी ठियोग के विद्यार्थियों ने संसदीय कार्यवाही की गहन समझ, विषय-वस्तु पर सशक्त पकड़, आत्मविश्वास पूर्ण अभिव्यक्ति, अनुशासन एवं उत्कृष्ट टीम वर्क का परिचय देते हुए यह उपलब्धि अर्जित की।
विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, मार्गदर्शक शिक्षकों के सतत प्रयासों तथा विद्यालय के शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक वातावरण को दिया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।
विद्यालय परिवार, शिक्षकों, अभिभावकों एवं समस्त नवोदय समुदाय ने विद्यार्थियों को इस ऐतिहासिक सफलता पर हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह उपलब्धि न केवल पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग, शिमला बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए भी गौरव का विषय है, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की प्रतिभा और क्षमता को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.