शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति टिक्कर की बैठक आयोजित


शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने गत दिवस तहसील टिक़्कर में “रोगी कल्याण समिति टिक्कर” के सदस्यों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिक़्कर में चल रही गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


समिति के सदस्य सचिव डॉ. राहुल रांटा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के दौरान आय और व्यय का विवरण प्रस्तुत किया साथ ही आने वाले समय के लिए प्रस्तावित योजनाओं के विषय पर भी प्रकाश डाला। इसके साथ ही अस्पताल में मरीज़ो को अधिक सुविधा मुहैया करवाने के लिए ज़रूरी उपकरणों एवं मशीनों की स्थिति को सुधारने और उनकी संख्या को बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 5,92,289 रुपये स्वीकृत हुए, जबकि 4,10,916 रुपये व्यय हुए। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 8,12,692 रुपये स्वीकृत हुए तथा 3,36,176 रुपये व्यय हुए है। स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न उपकरणों एवं सामग्रियों की खरीद को स्वीकृति दी गई है।

इसके अतिरिक्त अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दैनिक मजदूरी पर सफाई कर्मी की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है, जिसका पारिश्रमिक 53 रुपये प्रति घंटा, प्रतिदिन 4 घंटे निर्धारित किया गया है।


बैठक में रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत कार्यरत लैब तकनीशियन के मानदेय में वृद्धि को भी स्वीकृति दी गई। पूर्व में यह मानदेय 9,270 रुपये प्रतिमाह था, जिसे अधिसूचना के अनुरूप बढ़ाकर 14,400 रुपये प्रतिमाह (480 रुपये प्रतिदिन) कर दिया गया है।


इन निर्णयों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिक्कर में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा संस्थान की कार्यप्रणाली और सुदृढ़ होगी।शिक्षा मंत्री ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से संवाद स्थापित करते हुए बताया कि टिक्कर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और मजबूत किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि टिक्कर में इस समय विभिन्न डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों को लाभ हो रहा है।

उन्होंने बताया कि इस संस्थान की स्थिति को बेहतर करने कि दिशा में वे निरंतर प्रयत्नशील है।उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों को रोगी कल्याण समिति द्वारा अर्जित धनराशि को संतुलित और विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम के मद्देनज़र मरीजों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए और बिजली हीटर, कंबल इत्यादि का समुचित प्रबंध किया जाये तथा पानी की टंकियों को साफ और सुरक्षित रखा जाए जिससे कि रोगियों और उनके परिजनों को स्वच्छ और शुद्ध पानी मिल सके।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading