लहूरी पावर प्रोजेक्ट के प्रभावितों के लिए पुनर्वास एवं विस्थापितकरण योजना के तहत उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में शुक्रवार को विशेष बैठक का आयोजन बचत भवन में किया गया। इस बैठक में ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर विशेष तौर पर मौजूद रहे।
विधायक कुलदीप राठौर ने इस दौरान कहा कि प्रोजेक्ट की वजह से प्रभावितों को उनके हक नहीं मिल पा रहे है। रोजगार के लिए प्रभावितों को लंबे समय से आश्वासन ही प्रोजेक्ट प्रबंधन की ओर से दिए जा रहे है। प्रभावित प्रोजेक्ट के विरोध में नहीं है, लेकिन प्रोजेक्ट की ओर से उन्हें जो सुविधाएं एवं अधिकार मिलने थे, वे नहीं मिल रहे है। लोगों का आक्रोश जायज है।

उन्होंने एसजेवीएन के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि पुनर्वास एवं विस्थापितकरण योजना के तहत लोगों को लाभ देने में देरी न हो। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट की वजह से लोगों की जमीनें चली गई है और उनकी फसलें बर्बाद हो रही है। उनके आसपास का वातावरण भी दूषित हो रहा है। लेकिन इसके बदले में लोगों को प्रोजेक्ट की ओर से कोई लाभ मिल ही नहीं रहा है।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि पुनर्वास एवं विस्थापितकरण को लेकर 16 फरवरी को बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में एसडीएम रामपुर, एसडीएम कुमारसैन और एसजेवीएन के प्रतिनिधि प्रेजेंटेशन देंगे, जिसमें पुनर्वास एवं विस्थापितकरण की मौजूदा स्थिति के बारे में अवगत करवाया जाएगा।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी संबंधित सभी हितधारकों के साथ 21 जनवरी, 2026 से पहले साझा की जाए ताकि मौजूदा स्थिति के बारे में लोग बेहतरीन तरीके से अवगत हो सके। उन्होंने कहा कि लोगों के जायज हकों को दिलवाने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से प्रयासरत है।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र नेगी, एसडीएम कुमारसैन मुकेश कुमार सहित प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि और अन्य हितधारक मौजूद रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.