गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के मद्देनज़र उप मण्डल जुब्बल में आज उपमंडलाधिकारी जुब्बल गुरमीत नेगी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को धूम धाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई।

गुरमीत नेगी ने बताया कि 26 जनवरी भारत के इतिहास की एक महत्वपूर्ण तिथि है। इस दिन भारत में संविधान को लागू किया गया था। इसी उपलक्ष्य पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जुब्बल के ऐतिहासिक स्टेडियम में एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा, जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थान और महिला मंडलों के अतिरिक्त स्थानीय लोग भाग लेंगे और परेड का आयोजन भी किया जायेगा।

इस अवसर पर गुरमीत नेगी ने समारोह में व्यवस्था को सुव्यवस्थित और सुचारू रखने के लिए विभिन्न विभागों से आये अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान स्वच्छता, बिजली, पानी और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिससे कि कार्यक्रम में कोई भी व्यवधान न हो।
उन्होंने स्थानीय लोगों से बढ़चढ़ कर इस समारोह में भाग लेने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार जुब्बल /सरस्वती नगर सहित लोक निर्माण, पुलिस, जल शक्ति, नगर पंचायत जुब्बल एवं विभिन्न बेंको के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.