उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पंजावर में 15.37 करोड़ रुपये की सड़क का किया शिलान्यास                                                    बोले… 2026 में हरोली हल्के में विकास कार्यों पर खर्चे जाएंगे 2500 करोड


ऊना, 

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंजावर में लगभग 15.37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क परियोजना के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस परियोजना के लिए धनराशि विधायक निधि से उपलब्ध करवाई गई है।

इसमें “माढू की निहाली से श्री मदन के घर तक, लोअर पंजावर से सैनी मोहल्ला, मोहल्ला ढक्की से दौलतपुर, तथा नगनोली पेट्रोल पंप (वार्ड नंबर-5) से शिव मंदिर, पंजावर” तक की सड़कें शामिल हैं। सड़क निर्माण कार्य का लगभग 70 प्रतिशत भाग सीमेंट-कंक्रीट तकनीक से किया जाएगा तथा इसे आठ माह के भीतर पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा।


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2026 के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2500 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन विकास परियोजनाओं के पूर्ण होने से हरोली की विकास की एक नई तस्वीर उभरेगी और यह क्षेत्र प्रदेश के विकास मानचित्र पर एक नए स्वरूप में दिखेगा।


सुदृढ़ किया जा रहा सड़कों-पुलों का नेटवर्क
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में बेहतर यातायात सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सड़कों के व्यापक नेटवर्क को और मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में हाल ही में 11.50 करोड़ रुपये की लागत से पंजावर-पंडोगा सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिली है।


उन्होंने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में 11 पुलों के निर्माण पर लगभग 132 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इनमें 50 करोड़ रुपये की लागत से पंडोगा-त्यूड़ी पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा।


10 करोड़ से बन रहा मियां हीरा सिंह स्टेट कोऑपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर एवं सामुदायिक भवन
उन्होंने कहा कि पंजावर गांव सहकारिता आंदोलन की जन्मस्थली के रूप में देशभर में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है और आज वही ऐतिहासिक धरती विकास की नई इबारत लिख रही है। यहां 10 करोड़ रुपये की लागत से मियां हीरा सिंह स्टेट कोऑपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर एवं सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा 13 करोड़ रुपये की लागत से सर नाले के तटीकरण का कार्य भी जारी है।


खेल अधोसंरचना की मजबूती पर बल
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में खेल अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए भी ठोस कार्य किए जा रहे हैं। राजकीय महाविद्यालय खड्ड में 13 करोड़ रुपये की लागत से इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, खड्ड फुटबॉल स्टेडियम में 46 लाख रुपये की लागत से फ्लड लाइट्स स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है।


विकास के विविध सोपान
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली के रोड़ा में 5 करोड़ रुपये की लागत से ऑटोमेटिक वाहन परीक्षण केंद्र स्थापित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 8 करोड़ रुपये की लागत से ट्रैफिक पार्क, 7 करोड़ रुपये से विश्राम गृह का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

रोड़ा में 13 करोड़ रुपये की लागत से हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है।  इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।ऊना में पेयजल एवं सिंचाई सुविधाओं पर खर्चे जा रहे 1000 करोड़श्री अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना जिले में लगभग 1000 करोड़ रुपये पेयजल एवं सिंचाई सुविधाओं पर व्यय किए जा रहे हैं।

वहीं, हरोली विधानसभा क्षेत्र में ट्यूबवेलों की रिमॉडलिंग पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे किसानों को दीर्घकालीन तथा बेहतर सिंचाई सुविधा सुनिश्चित होगी।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने पंजावर में पुस्तकालय “सामर्थ्य ज्ञानदीप केंद्र” का भी लोकार्पण किया।


ईसपुर में 6.50 करोड़ से बन रहा शीतला माता मंदिर
बाद में उन्होंने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में ईसपुर में 6.50 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे शीतला माता मंदिर के भव्य निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यहां श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आधुनिक व्यवस्थाएं विकसित की जाएंगी। इसके साथ ही ईसपुर से दमामियां सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिली है।


हरोली कॉलेज भवन के निर्माण कार्यों का लिया जायजा
इससे पहले, उप मुख्यमंत्री ने 12.70 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हो रहे हरोली कॉलेज के अत्याधुनिक भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि इसमें आधुनिक शैक्षणिक परिसर के साथ स्टेज, कैफेटेरिया, ओपन जिम, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन कोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि यह कॉलेज क्षेत्र के युवाओं के लिए शिक्षा, खेल और सर्वांगीण विकास का सशक्त केंद्र सिद्ध होगा।इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह राणा, नगनोली के प्रधान मेहताब ठाकुर, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading