
जोगिंदर नगर,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के सौजन्य से आज जोगिंदर नगर में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक कायस्थ ने आपदा से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को सर्दी के कपड़ों की कुल 50 किटें वितरित कीं।

कार्यक्रम में एसडीएम जोगिंदर नगर मनीश चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक कायस्थ ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण न केवल कानूनी सहायता प्रदान करता है, बल्कि जरूरत पड़ने पर सामाजिक सरोकारों के तहत मानवीय सहायता भी उपलब्ध कराता है।

उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए आपदा प्रभावित परिवारों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों की किटें वितरित की गई हैं, जिससे उन्हें कुछ राहत मिल सके। कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रभावितों और उपमंडल प्रशासन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.