** संवाददाता शुभम ठाकुर **
बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत डूडीयां में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जी हाँ गांव डूडीयां निवासी 37 वर्षीय सौरभ चंदेल की जला हुआ शव पंचायत घर के समीप डूडीयां-कलोल रास्ते पर मिला है. वहीं इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस थाना तलाई की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं भेज दिया है, जहाँ से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं सौरभ चंदेल एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वहीं पुलिस टीम द्वारा परिजनों से पूछताछ में पता चला की सौरभ ने अपनी मां से कंपनी में काम के लिए जाने की बात कहकर घर से निकला था मगर डूडीयां और कलोल के बीच रास्ते में उसका जला हुआ शव मिलने से परिजन सकते में हैं. वहीं तलाई पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं
और मृतक के परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।इस संदर्भ में एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने की मामले की पुष्टि करते हुए बताया लेकर पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है l मामला हत्या से जुड़ा है या फिर आत्महत्या से पुलिस हर तथ्य को मध्यनजर रखते हुए पुलिस वास्तविकता की पड़ताल कर रही है पोस्टमार्टम एवं बिसरा रिपोर्ट आने के उपरांत ही घटना के कारणों की वास्तविकता सामने आएगी l
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.