मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत अलूहा के गांव ऊमरी में बीती रात भारी बरसात के चलते एक पशुशाला गिर गई।
यह पशुशाला रात को गिरी है जब सभी लोग व गांववासी सो रहे थे।

पशुशाला के मालिक मेला राम ने बताया कि उनकी पशुशाला घर के ही नजदीक है जब पशुशाला गिरी तो बहुत जोर आवाज आई मैं और मेरा परिवार बाहर निकले तो देखा कि पशुशाला गिर गई थी। पशुशाला के अंदर बंधा एक बैल भी दब गया था। गांववासियों की मदद से मलबे को हटाया गया पर तब तक बैल की मौत हो चुकी थी।

वहीं गांव पंचायत अलुहा के उपप्रधान दिलिप सिंह ने बताया कि उन्हें मेला राम के माध्यम से फोन पर जानकारी दी गई कि हमारी पशुशाला गिर गई है मैंने मौके पर पहुंच कर पाया कि पशुशाला जमींदोज हो चुकी थी तथा लोग मलबे में दबे बैल को निकालने में लगे हुए थे

। उपप्रधान का कहना है कि मेला राम का बैल व पशुशाला दोनों का लगभग तीन लाख रूपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि मेला राम को सरकार व प्रशासन से मुआवजा दिलाने में पूरा सहयोग करेंगे ताकि मेला राम को कुछ आर्थिक सहायता मिल सके।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.