भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ राज्य स्तरीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव                                          कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने की शोभा यात्रा की अगुवाई


नूरपुर

कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज शुक्रवार को नूरपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा चौगान से होते हुए श्री बृजराज स्वामी मंदिर में संपन्न हुई, जिसकी अगुवाई स्वयं कृषि मंत्री ने की। पारम्परिक पगड़ी धारण कर मंत्री शोभा यात्रा में शामिल हुए।

इसके पश्चात उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस मौके पर राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल, वन विकास निगम के निदेशक योगेश महाजन तथा रेलवे बोर्ड (नॉर्थ ज़ोन) के सदस्य दीपक भारद्वाज भी उनके साथ उपस्थित रहे।


अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने लोगों को जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन विशेष है क्योंकि हम एक ओर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का उत्सव मना रहे हैं तो दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मानवता के कल्याण के लिए गीता का अमूल्य संदेश दिया, जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है।

यह हमें सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कर्म करने की प्रेरणा देता है।कृषि मंत्री ने कहा कि श्री बृजराज स्वामी मंदिर का सदियों पुराना इतिहास है, जो लोगों की आस्था का केंद्र है, और यहां का जन्माष्टमी महोत्सव पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाता है। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि हमारे देश की विविधता ही हमारी शक्ति है, जहां विभिन्न जातियों, समुदायों और धर्मों के लोग सभी त्यौहार मिलजुल कर मनाते हैं। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से देश में एकता और सौहार्द बनाए रखने की कामना की।


इससे पूर्व, आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम अरुण शर्मा तथा श्री बृजराज मंदिर ट्रस्ट ने कृषि मंत्री को शॉल, टोपी एवं श्री बृजराज स्वामी का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। एसडीएम अरुण शर्मा ने कृषि मंत्री का स्वागत करते हुए राज्य स्तरीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में आगमन पर आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पर्व क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति और लोगों की आस्था का प्रतीक है।


इस अवसर पर फौलादी बैंड, पंजाबी गायक गौरव कौंडल तथा स्थानीय कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया।इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपाली गंभीर, डीएसपी विशाल वर्मा, तहसीलदार राधिका सैनी,डीएफओ निशांत पराशर, बीडीओ अशोक कुमार,मंदिर कमेटी में अध्यक्ष दविंदर शर्मा तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading