79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर बड़ाग्रां में विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत


बैजनाथ


79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ की तहसील मुल्थान के बड़ाग्रां में देवा क्लब द्वारा आयोजित मेले के समापन समारोह में विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करने, उनकी प्रेरणा से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेने का है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें यह भी याद दिलाता है कि आज़ादी केवल अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य निभाने की भी जिम्मेदारी है।


विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार दूरदराज क्षेत्रों के उत्थान के लिए ठोस कदम उठा रही है। पेयजल व सिंचाई योजनाओं को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है, दुर्गम क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है, स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है तथा स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही पर्यटन स्थलों को उन्नत कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं।


उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती व बागवानी मिशन के ज़रिए किसानों की आमदनी बढ़ाने के प्रयास हो रहे हैं, वहीं आपदा प्रभावित परिवारों को नए मकान के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है।उन्होंने कहा कि बीड़ से बरोट – राजगुन्धा सड़क को दुरुस्त किया जाएगा और इसे बस सेवा से जोड़ा जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को लाभ होगा। साथ ही, पंचायतों की अन्य मांगों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।


उन्होंने मेले में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक-मानसिक मजबूती लाने का सबसे अच्छा माध्यम हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर खेलों में अपना भविष्य संवारें और प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।
इस मौके पर विभिन्न प्रतिभागियों, महिलामंडल समूहों एवं युवक मंडल समूहों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए तथा विभिन्न खेलो में भाग लेने वाले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों को विधायक बैजनाथ द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


विधायक ने मेले के सफल आयोजन पर देवा क्लब और स्थानीय लोगों को बधाई दी तथा विकास कार्यों में जनसहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।इस अवसर पर सहायक अभियंत लोक निर्माण अरविंद, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अजय गौड़, सीताराम, प्राकम चंद, राजेश कुमार, बलवंत व कमलेश सहित गांववासी उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading