मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत चंगर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी संस्थानों में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भडोली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सियालकड, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अलुहा, गांव पंचायत टिहरी, गांव पंचायत सुरानी तथा अन्य संस्थानों में इस दिन ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण के उपरान्त स्कूलों में बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रमों की मेजबानी करते हुए सभी संस्थानों के प्रधानाचार्यों, स्कूल स्टाफ,प्रधानों, वार्ड सदस्यों व आए हुए लोगों ने मिलकर ध्वजारोहण किया।यह दिवस हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देश की आजादी को बनाए रखने के महत्व की याद दिलाता है।
कार्यक्रम का समापन विधार्थियों एवं आए हुए लोगों में मिठाई वितरण और सभी अतिथियों व प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.