कुल्ल
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की कुल्लू शाखा को महिलाओं के लिए नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र के संचालन तथा समाज में पीड़ित वर्गों के उत्थान एवं सहायता की दिशा में किए जा रहे उल्लेखनीय प्रयासों के लिये हिमाचल प्रदेश सरकार सिविल सर्विस अवार्ड -2025 से नवाजा।
मुख्यमंत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ज़िला मंडी के सरकाघाट में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला रेड क्रॉस सोसायटी को सम्मानित किया। उपायुक्त एवं अध्यक्ष, रैड क्रॉस सोसायटी जिला कुल्लू, तोरुल एस. रवीश ने यह सम्मान ग्रहण किया। उनके साथ ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विनोद मोदगिल भी उपस्थित रहे।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी कुल्लू को “सिविल सर्विस अवॉर्ड” प्रशस्ति पत्र और 1.25 लाख रुपये की राशि के साथ प्रदान की गई।उपायुक्त ने मुख्यमंत्री और सरकार का आभार जताते हुए बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसायटी निस्वार्थ सेवा भाव से जन सेवा में समर्पण से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि रैंड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा कुल्लू की स्थापना 1 अप्रैल 1998 को की गई।
इसका संचालन उपायुक्त एवं अध्यक्ष, रैड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा कुल्लू द्वारा मुख्यतः आपदा के समय राहत, आर्थिक कमज़ोर लोगों के ईलाज के लिए वित्तीय सहायता, एम्बुलेंस सेवा, स्वास्थ्य जांच शिविर, टी-बी मरीजों को पौष्टिक किट, रक्तदान शिविर लगाने, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, जूनियर रैड क्रॉस, आदर्श जिला दिव्यांगता पुनर्वास केन्द्र, महिलाओं के लिए नशा निवारण एवं पुनर्वास केन्द्र के संचालन के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला शाखा कुल्लू द्वारा प्रदेश का पहला महिला नशा निवारण एवं पुनर्वास केन्द्र, (IRCA) केंद्र 29 जून 2022 को भुन्तर में स्थापित किया गया ताकि मादक द्रव्यों पर निर्भर महिलाओं को ईलाज की सुविधा तथा मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों के बारे समाज को जागरूक बनाया जा सके। केन्द्र में पूछताछ एवं परामर्श के लिए हेल्पलाइन नम्बर 01902-265265 स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र में मादक द्रव्यों पर निर्भर महिलाओं का निःशुल्क ईलाज चिकित्सा अधिकारी, मनोचिकित्सक, योगा थैरेपिस्ट, नर्सिस, वार्ड अटेन्डेन्ट द्वारा किया जाता है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.