धर्मपुर दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजाप्रभावितों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा सात लाख रुपए तक का मुआवजा

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने आज मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के स्याठी और आसपास के अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस अवसर पर धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चन्द्रशेखर भी उनके साथ उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लिया तथा राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।


स्वास्थ्य मंत्री ने चोलथरा में निर्माणाधीन राष्ट्रीय उच्चमार्ग-तीन पर चोलथरा में बन रहे पुल, पाड़छु पुल, स्याठी क्षेत्र, सज्याओ पिपलू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य क्षतिग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने राहत शिविरों में रह रहे आपदा पीड़ितों से भेंट कर उनका हालचाल जाना और प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने राहत शिविर में रह रहे स्याठी गांव के सभी प्रभावित परिवारों को 21 हजार रुपए प्रति परिवार देने की घोषणा भी की।


डॉ. शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ा रही है। आपदा में बेघर हुए परिवारों को सरकार सात लाख रुपये तक की सहायता राशि घर निर्माण के लिए प्रदान करेगी। इसके अलावा, छह माह तक प्रति माह पांच हजार रुपये मकान किराए के रूप में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षतिग्रस्त घरों के सामान और मवेशियों के नुकसान का भी मुआवजा देगी।


डॉ. शांडिल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नुकसान का सही आकलन करते हुए राहत राशि समय पर प्रभावितों तक पहुंचाई जाए। धर्मपुर क्षेत्र के स्याठी गांव में भूस्खलन के बाद त्रयंबला स्थित माता नैना देवी राहत शिविर में अब तक 61 लोगों को सुरक्षित आश्रय प्रदान किया गया है।

प्रशासन द्वारा प्रभावितों को खाद्य सामग्री, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, कंबल व अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। प्रशासन द्वारा अभी तक लगभग 3 लाख 26 हजार रुपए की तात्कालिक राहत राशि प्रभावित परिवारों को वितरित की जा चुकी है।


प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता और तत्परता को देखते हुए स्थानीय जनता ने मंत्री का आभार जताया और राहत कार्यों में तेजी लाने की मांग भी रखी।
धर्मपुर अस्पताल में जल्द मिलेंगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधांए
स्वास्थ्य मंत्री ने आज धर्मपुर आदर्श नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता भी की।

बैठक के दौरान उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
उन्होंने नागरिक अस्पताल सरकाघाट में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट स्थापित करने की घोषणा की। इसके अलावा सज्याओ पिपलू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षा डंगे के निर्माण हेतु 15 लाख रुपये और धर्मपुर आदर्श नागरिक अस्पताल में डायलिसिस सेंटर, ब्लड स्टोरेज यूनिट, सीटी स्कैन सुविधा, मुर्दाघर और ऑपरेशन थिएटर के निर्माण के लिए 47 लाख रुपये स्वीकृत किए।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। जल्द ही इन योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा ताकि जनता को समयबद्ध लाभ मिल सके।


इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उप महाप्रबंधक डॉ. गोपाल बेरी, एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, एसडीएम धर्मपुर जोगिन्द्र पटियाल, डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम, डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपाली शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी समीर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल, जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading