प्रशिक्षण कार्यशाला में दूसरे दिन मतदाता सूचियों के नवीनीकरण, नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने और हटाने संबंधी जानकारी प्रदान की।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ स्तर अधिकारियों के लिए आयोजित की जा रही तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन सेक्टर 6 से 9 तक के बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

मास्टर ट्रेनर पूर्ण चंद ने कार्यशाला के दूसरे दिन उपस्थित सभी बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ स्तर अधिकारियों को मतदाता सूचियों के नवीनीकरण, नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत या किन्हीं कारणों से स्थान छोड़ चुके मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने संबंधी जानकारी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2 से 17 जुलाई, 2025 तक सभी बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ स्तर अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत ही 26-करसोग (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में भी यह प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू की गई हैं।

उन्होंने कहा कि इसके उपरान्त सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के विवरण की जांच एवं सत्यापन करेंगे। बीएलओ सुपरवाइजर मतदान केंद्रों का भी भौतिक सत्यापन कर बिजली,पानी और रैंप आदि सुविधाओं की जांच की जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ को वोटर हेल्पलाइन ऐप, बीएलओ ऐप, फॉर्म 6, 7 और 8 के बारे में भी विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर पर राजस्व विभाग से कानूनगो एवं रिसोर्स पर्सन संतोष कुमार, निर्वाचन विभाग से कनिष्ठ कार्यालय सहायक प्रेम सहित बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ स्तर अधिकारी उपस्थित थे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.