उपायुक्त ने एनआरएसटी सेंटर घालूवाल में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश                             बच्चों संग किया आत्मीय संवाद


गैर-आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र (एनआरएसटीसी) घालूवाल में मंगलवार को एक विशेष पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षा सुधार समिति ईसपुर के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उपायुक्त ने इस अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और लोगों से अधिकाधिक वृक्षारोपण का आह्वान किया।


उपायुक्त ने कहा कि केवल पौधे लगाना पर्याप्त नहीं, बल्कि उनकी नियमित देखभाल और संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आना होगा।


उन्होंने जानकारी दी कि ऊना जिले में संचालित 11 एनआरएसटीसी केंद्रों में पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत लगभग 70 पौधे रोपित किए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और संरक्षण की भावना विकसित करना है।


बच्चों से किया आत्मीय संवाद
कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त ने एनआरएसटीसी सेंटर के बच्चों से आत्मीय संवाद किया। वे जमीन पर बच्चों के संग बैठे और उनसे उनके जीवन के सपनों व रुचियों के बारे में बातें की। किसी ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई तो किसी ने इंजीनियर बनने की। उपायुक्त ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने, कठिन परिश्रम और अनुशासन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।


बाल कविताओं ने मोहा मन
कार्यक्रम के दौरान एनआरएसटीसी में अध्ययनरत छात्राओं सुधा और रूबी ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित सुंदर कविताएं प्रस्तुत कीं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा।


इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रंजीत राणा, प्रधान घालूवाल सोना देवी, प्रमोद बिट्टू, जिला प्लानिंग अधिकारी संजय सांख्यान, बीडीओ हरोली राजेश्वर भाटिया, रजनीश शर्मा, जीनत महंत, शिक्षा सुधार समिति के महामंत्री सुच्चा सिंह कांग सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading