स्वच्छ मणिमहेश अभियान’ का उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया शुभारंभ30 जुलाई तक संचालित रहेगा अभियानश्री मणिमहेश यात्रा मार्ग से 15 टन कचरा हटाने का लक्ष्य निर्धारित–उपायुक्त



श्री मणिमहेश यात्रा मार्ग को पूर्ण रूप से स्वच्छ और पर्यावरणीय दृष्टि से सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा तैयार की गई विशेष कार्य योजना के अंतर्गत ‘स्वच्छ मणिमहेश अभियान’ का आज उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।


उपायुक्त ने बताया कि यह अभियान 30 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत यात्रा के प्रमुख पड़ाव हडसर गांव से लेकर पवित्र मणिमहेश झील तक के समूचे क्षेत्र में फैले कूड़े-कचरे (लिगेसी बेस्ट) को हटाने का कार्य किया जाएगा। यह संपूर्ण प्रक्रिया जन सहभागिता के आधार पर चलाई जाएगी, जिसमें स्थानीय पंचायतें, स्वयंसेवी संगठन, पर्यावरण प्रेमी व श्रद्धालु यात्रियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।


मुकेश रेपसवाल ने कहा कि एक पखवाड़े तक चलने वाले इस विशेष अभियान के अंतर्गत 15 टन कचरे को इकट्ठा कर हडसर गांव तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । साथ में उन्होंने यह भी बताया कि अभियान के अंतर्गत इकट्ठा किए गए अपशिष्ट पदार्थों-कूड़े-कचरे के निस्तारण के लिए भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ।


उन्होंने कहा कि चूंकि श्री मणिमहेश यात्रा का पवित्रता एवं धार्मिकता की दृष्टि से अत्यंत महत्व है, साथ ही पारिस्थितिकीय दृष्टि से भी यह क्षेत्र अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे में यात्रा में आने वाले श्रद्धालु गणों को चाहिए कि वे न केवल धार्मिक आस्था के भाव से यात्रा करें, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी को भी समझें और यात्रा मार्ग पर स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।


कार्यक्रम में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल को अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर राणा ने मणिमहेश कैलाश का छायाचित्र स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसडीएम भरमौर अभिषेक मित्तल , बीडीओ भरमौर रामनवीर सिंह, विभिन्न विभागीय अधिकारियों सहित हीलिंग हिमालया, धौलाधार क्लीनर्स , विश्व मानव रूहानी केंद्र , सांभ, विभिन्न स्वयं सहायता समूह , राजकीय महाविद्यालय भरमौर एनएसएस के विद्यार्थी, स्थानीय लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे ।


उपायुक्त ने हडसर से दुनाली तक व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
श्री मणिमहेश यात्रा-2025 के सफल आयोजन को लेकर आज उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ हडसर गांव से दुनाली तक यात्रा मार्ग में विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।उपायुक्त ने यात्रा मार्ग, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, ठहराव स्थलों, शौचालय व्यवस्था, और कूड़ा-कचरा प्रबंधन सहित आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading