मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी के गांव चौकी में संत सतगुरु बाबा रविदास महाराज की मूर्ति की स्थापना रविवार को की गई। मूर्ति स्थापना के साथ-साथ वहां पर निशान साहब के 40 फीट ऊंचे झंडे को भी स्थापित किया गया। जिसके ऊपर “हरि” नाम का शब्द लिखा हुआ है जो हमें सब को उस परमपिता परमात्मा के साथ जुड़ने का संदेश देता है।

वहीं मूर्ति स्थापना दिवस पर रविदास मंदिर बठिंडा से पाठी ने अपनी अमृत वाणी से लोगों को रविदास महाराज की जीवनी पर अवगत करवाया।साथ ही रविदास सभा ऊना व रविदास सभा जालंधर गिद्दड़बाहा से श्रद्धालुओं ने मूर्ति स्थापना दिवस पर भाग लिया। रविदास मंदिर बठिंडा से आए प्रमुख ने मंदिर बनाने की जमीन देने वाले मुंशी राम व उनकी पत्नी सुलोचना देवी का धन्यवाद किया जिन्होंने इस पुन्य काम के लिए अपनी भूमि मंदिर निर्माण के लिए दान स्वरूप भेंट की।
इसके साथ ही इस मूर्ति स्थापना दिवस पर गांव चौकी के बुद्धिजीवी लोगों की रविदास सभा कमेटी गठित की गई जिसमें सुभाष चंद को सब की सहमति से प्रधान नियुक्त किया गया।इस रविदास सभा में जगदीश चंद,मान चंद, जयचंद, किशोरी लाल,अशोक कुमार,बाबू राम,प्रेम चंद, प्रकाश चंद, सुरेश कुमार, मुंशी राम, सुलोचना देवी व अन्य ग्रामीणों को सदस्य बनाया गया।
मूर्ति स्थापना दिवस पर भारी लंगर का इंतजाम किया गया। मंदिर संचालक सुलोचना देवी ने कहा कि हर वर्ष यहां पर संत सतगुरु महाराज रविदास झंडा रस्म अदा की जाएगी तथा आए हुए श्रद्धालुओं के लिए लंगर व्यवस्था की जाएगी। सुलोचना देवी ने इस दिवस पर आए लोगों व गुरुओं का धन्यवाद किया।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.