विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
ठाकुर जगदेव चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा में पूर्व छात्र संगठन की आम सभा का आयोजन किया गया। इस जनरल हाउस में महाविद्यालय के पूर्व छात्रों ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजायब सिंह बनयाल ने पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस संगठन की महाविद्यालय के सतत विकास में एक अहम भूमिका होती है और पूर्व छात्रों का महाविद्यालय के साथ जुड़ाव और सहयोग इसे उन्नति के मार्ग पर अग्रसर करता है।

इस आम सभा में चुनाव अधिकारी डॉ सुमन शर्मा की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति के साथ किया गया किया। इसमें अध्यक्ष सूरज ठाकुर, उपाध्यक्ष आयुष कुमार, सचिव प्रोफेसर मितुल कायस्था, सह-सचिव प्रोफेसर उमा शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहित, लेखा परीक्षक प्रोफेसर राजेश खरवाल एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य पीयूष, शगुन, रिया, सविता, राहुल, अनिल ,तरुण, राजीव कुमार और बनिता भूरिया मनोनीत किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य ने नई कार्यकारिणी के गठन पर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहे।