मिलाप कौशल खुंडियां:उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां गांव ढाटी के 62 वर्षीय पूर्व सैनिक कैप्टन जोगिंद्र सिंह का बुधवार अल्प बीमारी के कारण निधन हो गया। पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि कैप्टन जोगिंद्र 1988 में सेना सेवा कोर में क्लर्क भर्ती हुए थे तथा 28 साल की सैन्य सेवा के उपरांत 2017 में ऑनरेरी कैप्टन के पद से सेवा निवृत हुए थे। जोगिंद्र सिंह एक मिलनसार और सामाजिक व्यक्तित्व के थे।

पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के कैप्टन अशोक कुमार ने थलसेनाध्यक्ष की ओर से दिवंगत पूर्व सैनिक को श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर कैप्टन प्रकाश, सूबेदार के एस राणा, सूबेदार गुरदेव, हवलदार रमेश, हवलदार सुरजीत, हवलदार नरेश के इलावा इलाके के दर्जनों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।