किरण राही/पधर /मंडी ।
विकास खण्ड अधिकारी द्रंग विनय चौहान ने आज यहां बताया कि प्रदेश सरकार तथा उपायुक्त मंडी के निर्देशानुसार विकास खण्ड द्रंग के अंतर्गत पधर क्षेत्र की समस्त 45 पंचायतों में 21 व 22 जनवरी, 2026 को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन ग्राम सभाओं का मुख्य उद्देश्य चिट्टा व अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा नशामुक्त समाज की दिशा में सामूहिक प्रयास सुनिश्चित करना है।
इन विशेष ग्राम सभाओं में नशीले पदार्थों, विशेषकर चिट्टा, के सामाजिक, आर्थिक व स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही नशा तस्करों की सूचना देने पर राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले नकद पुरस्कार की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाएगी, ताकि नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। इसके अतिरिक्त नशे की लत से ग्रस्त व्यक्तियों के उपचार व पुनर्वास के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पहलों व योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।
21 जनवरी को ग्राम पंचायत टिक्कर, कुफरी, मशौली, तर्खान, नेर घरवासड़ा, शिल्ह बुधानी सनवाड़, उरला, बरधाण, हारगुनैन खलेल, बरोट, भराडू, भडवाहन, चल्हराग, दारट-बगला, लपास, नौहली, कोटधार, बड़ीधार, चुक्कू तथा गुम्मा और 22 जनवरी को जलपेहड़, कथोग, लटराण, कुन्नू, सुधार, गवाली, जिमजिमा, कधार, कस, याँडू निचला, बथेरी जिल्हन, बह, बल्ह, डलाह, रोपा, सियून, रोपा पधर, पाली, शिलग, धमच्यान, बाता री बियूंह तथा चेली पंचायत में यह विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी।
ग्राम सभाओं के दौरान पंचायत प्रधानों द्वारा उपस्थित सदस्यों को पंचायत को नशा व चिट्टा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई जाएगी। इस अवसर पर पंचायत क्षेत्र के सभी वयस्क सदस्य, सभी लाइन विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, निर्वाचित प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूहों, महिला एवं युवक मंडलों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूल प्रबंधन समितियों, सरकार द्वारा अधिसूचित नशा निवारण समितियों के समस्त सदस्य तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
उन्होंने समस्त जनता, स्वयंसेवकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संबंधित संस्थाओं से आह्वान किया है कि वे अपनी-अपनी पंचायत में निर्धारित तिथि को ग्राम सभा में भाग लेकर नशे के विरुद्ध एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करें और समाज को नशा मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.