एक्ससर्विस में लीग के प्रधान सुजान सिंह रहे मौजूद
रक्कड़ (कांगड़ा)। तहसील युनिट का कार्यालय रक्कड़ मेंसेना दिवस के उपलक्ष्य में झंडा फहराया व कार्यालय भी खुला जिसमे कार्यकारणी की बैठकभी हुई। इंडिया एक्ससर्विस मेन लीग एलईएसएल तहसील स्तर रक्कड़ में बैठक चेयरमैन कैप्टन सुजान सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इसमें लीग के कैप्टन करनैल सिंह राणा, वायस चेयरमैन सुबेदार आंचल सिंह, सचिव कैप्टन अश्वनी कुमार एवं कोषाध्यक्ष सुबेदार मंजीत सिंह ने हिस्सा लिया। जिसमें जिला सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा योजनाओं के बारे में संबोधित किया औऱ बैठक में भूतपूर्व सैनिकों के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को सांझा किया।

वही चेयरमैन सुजान सिंह ने कहा कि किसी भी पूर्व सैनिक कल्याण संबधित समस्या हो तो महीने के एक दिन धर्मशाला से कल्याण बोर्ड का सदस्य इस कार्यालय में कोई भी जानकारी व समस्या का निवारण हेतु आवेदन पत्र लिए जाते हैं जिससे सैनिको को इधर उधर नही जाना पड़ेगा।
चेयरमैन सुजान सिंह ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए यह बताया, कि रक्कड़ में सीएसडी का विस्तार काऊंटर खोलने के लिए प्रस्ताव आईईएसएल रक्कड़ युनिट द्वारा जिला सैनिक कल्याण विभाग चर्मशाला को भेजा गया था उसके ऊपर विभाग द्वारा कारवाई करते हुए उसे आगे स्टेशन हैडक्वाटर योल कैन्ट को मंजूरी के लिय भेज दिया गया है। इसके लिए लीग के पदाधिकारियों के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहे है। इस पर लीग के सभी सदस्यों ने खुशी जताई व कार्यकारणी के प्रयासों की सराहना थी।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.