मंडी,
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी 26 जनवरी, 2026 को मंडी के सेरी मंच पर हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त अपूर्व देवगन ने समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त ने बताया कि सर्वप्रथम इंदिरा मार्केट परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर मुख्य अतिथि द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके उपरांत महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि सेरी मंच पर पहुंचेंगे। यहां ध्वजारोहण के पश्चात वे मार्च पास्ट का निरीक्षण कर भव्य परेड की सलामी लेंगे।

समारोह में मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद स्कूली विद्यार्थियों एवं विभिन्न दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।अपूर्व देवगन ने सभी संबंधित विभागों को समारोह की तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को ध्वजारोहण सहित मार्च पास्ट की तैयारियां सुचारू रूप से कर लें। मार्च पास्ट में पुलिस व गृह रक्षा पुरुष एवं महिला, वल्लभ कॉलेज से एन.सी.सी. कैडेट्स सहित स्थानीय पाठशालाओं के एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड से जुड़े विद्यार्थी भाग लेंगे।

उन्होंने इसकी रिहर्सल इत्यादि के उचित प्रबंध करने को भी कहा। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही सामाजिक संदेश देने वाली प्रस्तुतियां शामिल करने को कहा। इसमें भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग भी सहयोग करेगा।
उन्होंने सेरी मंच, गांधी चौक सहित शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम को आवश्यक कदम उठाने को कहा। इसके अतिरिक्त संबंधित विभागों को समारोह स्थल व मुख्य आयोजन स्थलों पर साज-सज्जा, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सहित बैठने इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह हमारे गौरवशाली अतीत को आगामी पीढ़ियों तक ले जाने का एक सुअवसर है। इस दिवस पर देश की आजादी से लेकर संविधान निर्माण की प्रक्रिया में अपना उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को हम याद करते हैं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से आग्रह किया कि इस दिन को मात्र अवकाश के रूप में न लें अपितु अपने-अपने कार्यालयों में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समारोह में सहभागिता सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, उपमंडलाधिकारी (ना.) रूपिंदर कौर, नगर निगम के आयुक्त रोहित राठौर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ. मदन कुमार, सहायक आयुक्त के.एस. पटयाल सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.