नागरिक चिकित्सालय करसोग में 9 साल बाद ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा शुरू :  डॉ गोपाल चौहान


करसोग
डॉ गोपाल चौहान खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक चिकित्सालय करसोग में 9 साल बाद ब्लड ट्रांसफ्यूजन सुविधा शुरू हो गई है।उन्होंने बताया कि नागरिक  चिकित्सालय में 2017 के बाद आज पहली बार  मरीज को ब्लड चढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि सीता राम 52 साल, गांव सोमा कोठी को  नागरिक चिकित्सालय करसोग में  A B + रक्त चढ़ाया गया । उन्होंने बताया कि यह मरीज किडनी  की बीमारी से ग्रस्त है और इसके शरीर में खून कम बन रहा है ।


बीएमओ ने कहा कि रक्त चढ़ाने  से पहले रक्त की  गहन जांच की गई और रक्त चढ़ाते समय बीएमओ करसोग डॉ गोपाल चौहान, डॉ प्रतीक शर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ, कमल कांत सीनियर लैब तकनीशियन और डायलिसिस तकनीशियन स्मृति मौके पर उपस्थित रही ।


खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में  ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से यह यूनिट बंद हो गया था। अब इस यूनिट को फिर से चालू कर दिया गया है और यहां पर खून चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है।


उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक, अस्पताल में दो रक्तदान शिविर  29 दिसंबर,2025 और 12 जनवरी, 2026 को लगाए गए है  जिसमें 52 और 86 लोगों ने रक्तदान किया।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व नागरिक चिकित्सालय करसोग में फरवरी, 2017 में एक मरीज को खून चढ़ाया गया था। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने से करसोग क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिलेगा।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading