बिलासपुर,
उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने आज हटवाड़ स्कूल का दौरा कर विद्यालय की शैक्षणिक एवं आधारभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग प्रदान करते हुए प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी, लक्ष्य निर्धारण और निरंतर परिश्रम के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

उपायुक्त ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने, गलत संगत से बचने और अनुशासन को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेलकूद एवं सह-पाठ्य गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, कक्षाओं की व्यवस्था, स्वच्छता, आधारभूत सुविधाओं तथा विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन किया। उन्होंने शिक्षकों से संवाद कर पठन-पाठन की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति और शैक्षणिक परिणामों से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक सुधारों पर चर्चा की।

विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान उन्होंने नियमित अध्ययन, अनुशासन और सह-पाठ्य गतिविधियों में निरंतर सहभागिता के लिए प्रेरित किया।उपायुक्त ने हटवाड़ स्कूल में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल की स्थापना से पूर्व विद्यालय के आधारभूत ढांचे और आवश्यक व्यवस्थाओं की स्थिति का गहन निरीक्षण किया।
इस दौरान प्रस्तावित छात्रावास, खेल मैदान सहित उपलब्ध कराई जाने वाली अन्य सुविधाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि डे बोर्डिंग स्कूल निर्माण के लिए पर्यावरण मंत्रालय से शिक्षा विभाग के नाम फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त होते ही शीघ्र ही डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

राहुल कुमार ने कहा कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का उद्देश्य ग्रामीण एवं जरूरतमंद वर्ग के बच्चों को बेहतर, गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी तथा डे बोर्डिंग स्कूल की स्थापना से पूर्व सभी प्रकार की कमियों को दूर किया जाएगा।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.