संस्था ने गंभीर बिमारी से जूझ रहे कमलेश कुमार को पहुंचाई 30000 हजार रु की आर्थिक मदद




मिलाप कौशल खुंडियां



उपमंडल ज्वालामुखी के तहत खुंडियां तहसील के गांव ठमवा के रहने वाले जोगिंदर सिंह के पुत्र कमलेश कुमार पिछले 9 सालों से  डयूसेन मस्कुलर डिस्ट्राफी (चलने फिरने में असमर्थ) की बीमारी से ग्रसित है। जब यह 4 साल के थे तब इस बीमारी के लक्षण नजर आए थे और अब स्थिति यह है कि यह ना खुद चल  सकते है ना ही कोई भी कार्य कर सकते है, इनका इलाज एम्स बिलासपुर में चला हुआ था पर अब यह पीजीआई चंडीगढ़ रेफर हुए है।

इनका इलाज चंडीगढ़ में शुरू हुआ है। परिवार इतना जरूरतमंद है कि बेटे के इलाज के लिए इनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं है। खुंडियां की समाजसेवी संस्था जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडियां को जब इस बेटे की बीमारी ओर घर की आर्थिक स्थिति के बारे में पता चला तो संस्था के सदस्य कैप्टन रमेश कुमार, सूबेदार सरवन चंद, नायक आरती दत्त शर्मा और बॉबी राणा ने वीरवार को इनके घर  जाकर इन्हें 30 हजार रु का चेक दान स्वरूप भेंट किया है।  आगे भी इनकी हर मदद का आश्वाशन इन्हें दिया है।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading