मंगलवार को बिजली रहेगी बंद





मिलाप कौशल खुंडियां



विधुत उपमंडल मझीण के अंतर्गत विधुत उपभोक्ताओं को विधुत विभाग की तरफ से सूचना दी गई है कि मंगलवार दिनांक 16-12-2025 सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मुरम्मत हेतु बंद रहेगी विधुत विभाग के  सहायक अभियंता सुमित ने जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को इसके अधीन आने वाले सभी गांवों मझीण,देहरियां,सरवनाटी,धतेड,ढखर, घट्टा,अमरेढ,दलोह,चौकी डोरियां,त्रयामलू,बलडी,जमन खैरा,धतेढ,टिहरी,सियालकड,मतरेढ,डडल व आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे। विभाग ने आम जनमानस से सहयोग की अपील की है।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading