मंडी जिला में बाल दिवस पर नई पहल     उपायुक्त सहित अधिकारियों ने ‘अपना विद्यालय’ के तहत स्कूलों में पहुंचकर बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस                                       महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने और नशे से दूर रहने का किया आह्वान

मंडी,
मंडी जिला में शुक्रवार को बाल दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिला प्रशासन द्वारा इस दिवस पर अपना विद्यालय पहल के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत उपायुक्त अपूर्व देवगन सहित विभिन्न प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों ने अडॉप्ट किए गए स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा कर बाल दिवस के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।


उपायुक्त अपूर्व देवगन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगला में छात्रों के साथ संवाद किया। उन्होंने बच्चों को व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ विविध गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशे जैसी बुराई से दूर रहते हुए छात्रों को अपना ध्यान शिक्षा व खेल जैसी गतिविधियों में लगाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चिट्टे जैसे घातक नशे से देश के भविष्य को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेवारी है और शिक्षकों को इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। जिला में एंटी चिट्टा अभियान के तहत नशे के विरुद्ध जनजागरूकता लाई जा रही है। शिक्षण संस्थानों के आस-पास तंबाकू उत्पादों सहित अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है और अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


उपायुक्त ने पाठशाला परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। स्कूल प्रबंधन सहित शिक्षक वर्ग व छात्रों ने नशामुक्ति, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
एसडीएम मंडी सदर रूपिंदर कौर ने अपना विद्यालय कार्यक्रम के तहत गोद लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाड़ी गुमाणु में बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।


एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरला खाबु में छात्रों को नशा जैसी बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्हें शिक्षा पूरी होने के उपरांत सही करियर विकल्प चुनने के लिए मार्गदर्शन भी दिया।
राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदर नगर के निदेशक सतीश शर्मा ने जोगिंदरनगर में छात्रों के साथ बाल दिवस मनाया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास परियोजना) अजय बदरेल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खखराना, सहायक निदेशक पशुपालन डॉ. पुरी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवाईं में, खंड विकास अधिकारी पधर विनय चौहान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथोग में, खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर विवेक चौहान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलापड़ में छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भाग लेने, नशे से दूर रहने और महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। बाल दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह याद दिलाने का अवसर भी है कि बच्चे ही देश का वास्तविक भविष्य हैं। छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading