हमीरपुर
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा है कि बच्चों और युवाओं को नशे से बचाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बहुत ही कड़े कदम उठा रही है। शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटाहणी के वार्षिक पारितोषिक वितरण एवं बाल दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने बताया कि मुख्यमंत्री 15 नवंबर को शिमला के रिज मैदान से ‘चिट्टा मुक्त हिमाचल’ अभियान शुरू करने जा रहे हैं।

चिट्टा जैसे घातक नशीले पदार्थ का सेवन और तस्करी को पूरी तरह खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ने एक बड़ी जंग का ऐलान किया है। हिमाचल के हर नागरिक को इस चिट्टा विरोधी जंग में प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री का साथ देना चाहिए।
सुनील शर्मा बिट्टू ने शिक्षकों और अभिभावकों से कहा कि बच्चों का विशेष ध्यान रखें तथा उन्हें अच्छे संस्कार देकर जीवन में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। सभी बच्चों और शिक्षकों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने अपना जन्म दिवस बच्चों को समर्पित किया था।

आज के दिन सभी बच्चे जवाहर लाल नेहरू के आदर्शों को आत्मसात करने तथा कड़ी मेहनत के बल पर सफलता हासिल करने का संकल्प लें। इस अवसर पर उन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया
इससे पहले प्रधानाचार्य अंजू चोपड़ा ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। एसएमसी के अध्यक्ष एवं बीडीसी उपाध्यक्ष संजीव शर्मा और अन्य लोगों ने भी बच्चों के साथ अपने विचार साझा किए। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

समारोह में एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश आनंद, राकेश वर्मा, होशियार सिंह, सुनील कुमार, अनिल चौधरी, शिक्षाविद पीएल चोपड़ा, जेएन अग्निहोत्री, ब्वायज स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य मुश्ताक मुहम्मद, अन्य शिक्षक, एसएमसी के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.