हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान…विधायक केवल सिंह पठानिया की अनोखी पहल**शिक्षा और सेवा का संगम – शाहपुर में बच्चों को मिले बैग उपहार**शाहपुर वेलफेयर सोसाइटी बनी उम्मीद की किरण – विधायक पठानिया ने बढ़ाया सहयोग का हाथ**जनसेवा में समर्पण, शिक्षा में सहयोग – शाहपुर में हर बच्चे तक पहुँची विधायक की सौगात*


शाहपुर,
शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया जहाँ एक ओर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई राहें खोल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर समाजसेवा और जनकल्याण के क्षेत्र में भी वे एक मिसाल कायम कर रहे हैं।जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर उन्होंने “शाहपुर वेलफेयर सोसाइटी” का गठन किया है, जिसके माध्यम से अब तक अनेक जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक व सामाजिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। यह सोसाइटी क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर उभरी है।


इसी कड़ी में विधायक केवल सिंह पठानिया ने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास और प्रोत्साहन के लिए एक सराहनीय पहल शुरू की है। उन्होंने बच्चों को पहले अपनी ओर से स्वेटर भेंट किए, उसके बाद ट्रैक सूट और जूते वितरित किए, और अब वे शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कूल बैग उपहारस्वरूप प्रदान कर रहे हैं।


यह वितरण कार्य मुख्य रूप से प्री-नर्सरी से लेकर पाँचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को केंद्रित है। अब तक लगभग हर सरकारी प्राथमिक विद्यालय में यह वितरण पूर्ण हो चुका है।
बच्चों के चेहरों पर इन बैगों को पाकर जो प्रसन्नता, आत्मविश्वास और मासूम मुस्कान झलकती है, वह इस पहल की वास्तविक सफलता का प्रमाण है।


विधायक पठानिया ने कहा कि “बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं। उन्हें बेहतर शिक्षा, संसाधन और आत्मविश्वास देना हम सबका दायित्व है। यदि एक बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाने में हमारा छोटा-सा योगदान भी हो सके, तो यही सबसे बड़ी उपलब्धि है।”
विधायक केवल सिंह पठानिया जिस संवेदनशीलता, आत्मीयता और समर्पण के साथ जनसेवा के कार्य कर रहे हैं, वह उन्हें एक विकासशील सोच वाले और मानवीय मूल्यों से प्रेरित जनप्रतिनिधि के रूप में स्थापित करता है।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading